अजब गजब: MP में लोगों का गजब कारनामा! बारिश ना होने पर रखी अजीबोगरीब मान्यता, गधों को खिलाएं गुलाब जामुन, देखिए वीडियो
- मध्यप्रदेश में लोगों ने रखी अजीबोगरीब मान्यता
- बारिश ना होने पर रखी अजीबोगरीब मान्यता
- गधों को खिलाएं गुलाब जामुन, वीडियो हो रहा वायरल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लोगों ने गधों को पकड़-पकड़ कर गुलाब जामुन खिलाए हैं। ऐसा करने के पीछे का कारण बेहद चौंकाने वाली है। वैसे तो देशभर में आपने कई तरह के रीती रिवाज और मान्यतांए के बारे में सुना होगा। लेकिन, मध्यप्रदेश के इस मामले में गधों को गुलाब जामुन खिलाने की परंपरा निभाई गई है। उस मान्यता की असली वजह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं इस अजीबोगरीब परंपरा के बारे में
लोगों ने मांगी अजीबो-गरीब मान्यता
एमपी के मंदसौर जिले में कुछ ऐसी ही एक मान्यताएं लोगों ने मांगी है। जिसमें वहां के लोगों ने गधों को जामुन खिलाएं है। दरअसल, इसके पीछे का कारण यह है कि देशभर में मानसून की ताबड़तोड़ एंट्री हो चुकी है। लेकिन, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कुछ समय से बारिश का नामों निशान तक नहीं था। जिसके बाद वहां के लोगों ने अच्छी बारिश के लिए कामना की थी। इसके लिए उन्होंने शमशान में गधों से हल चलवाया था और नमक की बुआई करवाई थी।
गधों को खिलाया गुलाब जामुन
मंदसौर शहर में रह रहे लोगों ने कामना की थी कि उनके शहर में जल्द ही अच्छी बारिश होने पर वह इन गधों को गुलाब जामुन खिलाएंगे। इसके बाद पूरे शहर समेत आसपास के कई इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है। जिसके बाद वहां के लोगों ने मानयता के मुताबिक गंधों को गुलाब जामुन खिलाया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भी शहर के आसपास के इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद जताई है।
वीडियो हुआ वायरल
गंधों को गुलाब जामुन खिलाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि लोग दो गधों को थाली भरकर गुलाब जामुन खिला रहे हैं। वहीं लोगों का कहना ये भी है कि ये वहीं गधे हैं, जिनसे शमशान में हल चलवाया गया था।